डीएसपी के खिलाफ इंटक का दो बार विरोध प्रदर्शन

बुधवार को सेल के अधीन दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी ) के अलग-अलग दो अधिकारी कार्यालय के समक्ष इंटक से संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By AMIT KUMAR | March 26, 2025 9:46 PM

दुर्गापुर.

बुधवार को सेल के अधीन दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी ) के अलग-अलग दो अधिकारी कार्यालय के समक्ष इंटक से संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.आंदोलन का नेतृत्व इंटक डीएसपी यूनिट के महासचिव रजत दीक्षित ने किया. पहला आंदोलन सीजीएम (आरएमएचपी) मिलन चटर्जी के कार्यालय के समक्ष किया गया, जहां कर्मचारियों का एनजेसीएस का बकाया भुगतान करने, क्षेत्र का 39 माह का बकाया भुगतान करने, कारखाना के विभिन्न विभागों में अविलंब कामगारों की नियुक्ति करने समेत कुल 10 सूत्री मांग की गई . दूसरा आंदोलन 16 सूत्री मांगों को लेकर ईडी (एचआर) कार्यालय समीप किया गया.प्रदर्शन के पश्चात डीएसपी अधिकारी सुष्मिता रॉय को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष परेशनाथ कर्मकार, सह-अध्यक्ष राणा सरकार व अन्य नेता मौजूद थे. महासचिव श्री दीक्षित ने कहा कि बार-बार मांग करने के बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. प्रबंधन को सारी मांगों को पूरा करना होगा. अन्यथा यूनियन की ओर से जोरदार आंदोलन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article