बेटी को स्कूल से लाने निकली महिला की हादसे में मौत

शनिवार को दोपहर शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के बांकुड़ा मोड़ पर डंपर से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान शंपा टिकैत(32) के रूप में की गयी है. वह उक्त थाना क्षेत्र के रायडांगा की रहनेवाली थी. बताया गया है कि वह अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए घर से दुपहिया गाड़ी (स्कूटी) पर निकली थी. रास्ते में बेकाबू डंपर ने उसकी गाड़ी को ठोक दिया, जिससे छिटक कर महिला दूर जा गिरी.

By AMIT KUMAR | April 26, 2025 10:01 PM

दुर्गापुर.

शनिवार को दोपहर शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के बांकुड़ा मोड़ पर डंपर से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान शंपा टिकैत(32) के रूप में की गयी है. वह उक्त थाना क्षेत्र के रायडांगा की रहनेवाली थी. बताया गया है कि वह अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए घर से दुपहिया गाड़ी (स्कूटी) पर निकली थी. रास्ते में बेकाबू डंपर ने उसकी गाड़ी को ठोक दिया, जिससे छिटक कर महिला दूर जा गिरी. बुरी तरह जख्मी महिला को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस नजदीकी विधाननगर महकमा अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के पति एसआरएमबी फैक्टरी में नौकरी करते हैं. उनकी बेटी इलाके के रायरानी हाइ स्कूल में पढ़ती है. शनिवार को महिला अपनी बेटी स्कूल से लाने के वास्ते दुपहिया मोटर से निकली थी. रास्ते में बांकुड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घातक डंपर व उसके चालक की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article