बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा, साथ ही चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर भी ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाये.
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल साबित हो रही है. देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. क्योंकि बीजेपी ने ही चुनाव प्रचार करने के लिए बाहरी लोगों को बुलाया जिसके कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल में कब्जा करने के चक्कर में कोरोना हो गया है.
चुनाव आयोग पर भी ममता बनर्जी ने हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने कहा कि वो बंगाल में रैली नहीं करेंगे तब चुनाव आयोग ने राज्य में सभी चुनावी सभाओं, रैली और नुक्कड़ नाटक जैसे प्रचार पर पूरी तरह रोक लगा दी है. उन्होंने कहा की चुनाव आयोग वहीं करती है जो बीजेपी उसे करने के लिए बोलती है.
गौरतलब है कि इससे पहले बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार पर पूरी तरह रोक लगा दी है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ममता बनर्जी और टीएमसी लगातार आयोग से बाकी बचे चरण के चुनाव को एक फेज में कराने की मांग कर रहे थे. आयोग सने इसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाकर चुनाव प्रचार से संबंधित दिशानिर्देश जारी किये थे. पर फिर से आयोग ने चुनाव प्रचार पर पूरी तरह बैन कर दिया.
वहीं बंगाल में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का थर्ड म्यूटेंट के केस भी सामने आए हैं, बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल और राजधानी के आसपास के कई इलाकों में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट के केस पाये गये हैं. अभी तक राज्य में कोरोना का डबल म्यूटेंट ही कहर बरपा रहा था, लेकिन तीसरे म्यूटेंट के केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है.
Also Read: अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार लड़ रहे हैं सातवें चरण में चुनाव, जानें कितनी है औसत संपत्ति
Posted By: Pawan Singh
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट