Bengal Weather : आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, बिजली चमकेगी, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
Bengal Weather : भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है. जानें वेदर को लेकर मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.
By Amitabh Kumar | April 15, 2025 8:33 AM
Bengal Weather : भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुकूल हवा के रुख और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण मौसम में बदलाव के संकेत दिए है. विभाग के अनुसार, 15 से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने कहा कि बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है.
बंगाल के दक्षिणी हिस्से में आंधी-तूफान चलेगी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान आने की संभवना है. इन इलाकों में बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है. पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान तथा नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रहने की संभावना है.
बंगाल के उत्तरी हिस्से में तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि 17 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से झारखंड का मौसम भी बदलेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश की संभावना व्यक्त की है. यहां तेज हवा, वज्रपात और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. पूरे राज्य में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.