Bengal Weather Update : बंगाल में फिर होगी बारिश, रविवार व सोमवार को बदलेगी हवा
Bengal Weather Update : मौसम विभाग ने बताया कि यदि सबकुछ ठीक रहा, तो नवंबर के मध्य तक राज्य में उत्तरी हवाओं का प्रवेश शुरू हो जायेगा. इससे राज्य के लोग ठंड का आनंद उठा सकेंगे.
By Shinki Singh | November 9, 2024 4:34 PM
Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में अब तक सर्दी दस्तक नहीं दे पाई है और बारिश पवेलियन लौटने को तैयार नहीं है.अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को जगद्धात्री पूजा के नौवें दिन 3 तटीय जिलों पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, नवंबर के मध्य में उम्मीद की किरण नजर आ रही है, मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के सहारे सर्दी राज्य में प्रवेश कर सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवात बना हुआ है. रविवार को यह डिप्रेशन बन जाएगा और इस वजह से चक्रवात बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रही है. इससे तापमान का पारा नहीं गिर रहा है. दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन, जगद्धात्री पूजा की नवमी के दिन रविवार और सोमवार को दक्षिण बंगाल में मौसम बदलने की संभावना है. तटीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर व पूर्व बंगाल की खाड़ी व अंडमान सागर में एक चक्रवात मौजूद है, जो निम्न दबाव में बदल सकता है. यदि निम्न दबाव बनता है, तो नवंबर के मध्य तक क्या स्थिति बनेगी, इस पर नजर रखी जा रही है. परिस्थिति यदि स्वाभाविक रही, तो 15 नवंबर के बाद से ही राज्य में उत्तरी हवाओं का आगमन शुरू हो जायेगा. राज्य के बड़े हिस्से में ठंड का एहसास होने लगेगा. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर में हल्की बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.