Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर, जानें कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम

Bengal Weather Update : दक्षिण बंगाल के पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी बर्दवान में शनिवार को हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान है.

By Shinki Singh | November 23, 2024 5:08 PM
an image

Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे तूफान में बदलने की संभावना है.इसके कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों पर भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है, लेकिन पश्चिम बंगाल में इसका कोई खास असर नहीं होगा. बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा क्योंकि यह दबाव श्रीलंका और तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ रहा है.

तापमान स्थिर, बारिश की संभावना नहीं

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से थोडा अधिक था. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम 27.8 डिग्री रहा. अगले कुछ दिनों तक कोलकाता में तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास रहेगा.

दक्षिण बंगाल के जिलों में छाया रहेगा कोहरा

दक्षिण बंगाल के पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी बर्दवान में शनिवार को हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान है. अगले 48 घंटों के दौरान बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर 24 परगना में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तरी दिनाजपुर और मालदा में हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है.

Also Read : Mamata Banerjee : उपचुनाव में जीत पर ममता बनर्जी ने कहा,’हम जमींदार नहीं,जनता के रखवाले’

पर्यटकों और मछुआरों को चेतावनी

मौसम कार्यालय ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मछुआरों को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. उत्तर पश्चिम भारत पर पश्चिमी चक्रवात की गतिविधि फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में बंगाल में इसका कोई असर होगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है. लेकिन मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल में फिलहाल शुष्क मौसम जारी रहेगा.

सुबह कोहरे को लेकर बढ़ा अलर्ट

जिलों में सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है. इसलिए वाहन चालकों को इस समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. निम्न दबाव बनने के बावजूद बंगाल में फिलहाल तापमान सामान्य रहेगा. हालांकि सर्दी का प्रकोप नहीं बढ़ा है, लेकिन सुबह कोहरे और सुहावने मौसम के मेल से प्रदेश में सर्दी का अहसास होने लगा है.

also read : Mamata Banerjee : बंगाल सरकार की यह योजना आपके लिये भी हो सकती है फायदेमंद,जानें कैसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version