पश्चिम बंगाल में काजू की आड़ में सुपारी की तस्करी, एक गिरफ्तार

डीआरआइ की टीम ने दोनों कंटेनरों की जांच की, तब पता चला कि उनमें काजू की जगह सुपारी है, जिसकी कीमत करीब 2.69 करोड़ रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2024 11:11 AM
an image

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने विदेश से कोलकाता में काजू की आड़ में अवैध तरीके से करोड़ों के सुपारी आयात करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. केंद्रीय एजेंसी ने यहां लाये गये दो कंटेनरों से करीब 2.69 करोड़ रुपये मूल्य की सुपारी जब्त करने के साथ इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अमित सिंह बताया गया है. डीआरआइ के अधिकारी आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.

सूत्रों के अनुसार, जांच में डीआरआइ को पता चला है कि टैक्स चोरी के लिए अवैध तरीके से विदेशों से सुपारी आयात के लिए गिरोह ने बंगाल समेत दूसरे राज्यों में भी सिंडिकेट बना रखे हैं. आरोपी अमित सिंह का सिंडिकेट राजस्थान, उत्तर प्रदेश और कोलकाता में सक्रिय होने की बात सामने आयी . कुछ दिनों पहले ही डीआरआइ को पता चला था कि विदेश से ‘काजू’ वाले दो कंटेनर कोलकाता पहुंचे हैं.

Also Read: बंगाल में BSF ने जब्त किया 3.05 करोड़ का सोना, तस्कर अरेस्ट

मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने दोनों कंटेनरों की जांच की, तब पता चला कि उनमें काजू की जगह सुपारी है, जिसकी कीमत करीब 2.69 करोड़ रुपये है. जांच में यह भी पता चला कि गिरोह का मुखिया राजस्थान का रहने वाला है और उसने मलेशिया से सिंगापुर के रास्ते कोलकाता में करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की सुपारी की तस्करी करने की योजना बना रखी है.

अमित सिंह पर आरोप है कि उसने गिरोह के मुखिया के कहने पर उत्तर प्रदेश के एक कारोबारी के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी बनायी थी. उसके बाद फर्जी कंपनी के सहारे काजू की आड़ में सुपारी से लदे दो कंटेनर सिंगापुर के रास्ते कोलकाता लाये गये. राजस्थान की एक कंपनी को निर्यात का मुख्य एजेंट दिखाया गया है, जिसका संचालन भी गिरोह ने किया. इस पूरे गोरखधंधे की भनक डीआरआइ को लग गयी और सुपारी जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version