West Bengal News: बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-बंग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से सोने की भारी मात्रा में सोना जब्त किया. जानकारी के मुताबिक जब्त सोने की कीमत 12 करोड़ रुपये है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ गुप्त जानकारी मिली की हलदरपाड़ा गांव के एक घर में भारी मात्रा में सोना तस्करी कर लाया गया है. तस्कर ने यह सोना अपने घर में रखा था. बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए तस्कर के ठिकाने में छापेमारी की. बीएसएफ ने छापेमारी के दौरान सोने की 89 बिस्कुट बरामद की. इस दौरान बीएसएफ के जवान भी सोने की मात्रा देख चौंक गए. जब्त सोने का वजन 16 किलो से अधिक है और इसकी कीमत 12 करोड़ से अधिक आंकी गई है.
West Bengal: BSF arrests smuggler with gold biscuits worth Rs 12 crore on India-Bangladesh Border
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/gdqPHxx6wf pic.twitter.com/7OrsuGzMJR
2024 की सबसे बड़ी जब्ती
सोने की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने को बीएसएफ की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. यह जब्ती लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान हुई है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मार्च महीने में बांग्लादेश के तस्कर के संपर्क में आया था. बांग्लादेशी तस्कर ने उसे सोना अपने घर में रखने को कहा. इसकी एवज में वह इसके लिए 400 रुपये दिन के हिसाब से पैसे देगा. बांग्लादेशी युवक ने इस दौरान कई बार सोना तस्करी कर युवक के घर में लाता रहा. सोने के 89 बिस्कुट की यह खेप उसे 25 मई को दी गई जिसे उसने घर में छुपा कर रख लिया.
पहले भी सोने की तस्करी के आरोप में युवक जेल जा चुका है
आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी सोने की तस्करी के लिए जेल जा चुका है. इसके आरोप में उसने एक महीने जेल में भी बिताया है. अभी फिलहाल इस मामले में उसका केस बनगांव कोर्ट में चल रहा है.
Also Read : Cyclone Remal: बंगाल में रेमल तूफान का दिखने लगा असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, अलर्ट जारी
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट