भाजपा ने देव के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर

केशपुर में भाजपाकर्मियों की हत्या की आशंका प्रकाश करने के देव के बयान पर भाजपा खेमे में हलचल मची हुई है. भाजपा ने घाटाल लोकसभा सीट के तृणमूल प्रत्याशी व बंग्ला फिल्म के अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव के खिलाफ केशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:49 PM
an image

खड़गपुर. केशपुर में भाजपाकर्मियों की हत्या की आशंका प्रकाश करने के देव के बयान पर भाजपा खेमे में हलचल मची हुई है. भाजपा ने घाटाल लोकसभा सीट के तृणमूल प्रत्याशी व बंग्ला फिल्म के अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव के खिलाफ केशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मालूम को कि केशपुर में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल उम्मीदवार देव ने आशंका जतायी थी कि 10-20 मई के बीच भाजपा अपने ही कर्मियों की हत्या खुद कराकर इसका आरोप तृणमूल पर लगायेगी. देव ने सिउड़ी में भी एक चुनावी सभा में इसी बयान को दोहराया था. वहीं, घाटाल संगठानिक जिले के महासचिव तन्मय घोष ने केशपुर थाने में देव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. तन्मय का कहना है कि इस बार के चुनाव में तृणमूल मुंह के बल गिरेगी. देव ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपाकर्मियों की हत्या के बयान को तूल दिया है, जिस कारण भाजपा कर्मियों का मनोबल गिरता जा रहा है. भाजपा कर्मी घर से निकलने और प्रचार में जाने से घबरा रहे हैं. वहीं, इस बारे तृणमूल और देव की से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version