चुनाव में किसी भी तरीके की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी : राज्यपाल
राज्यपाल बोस ने बताया कि चुनाव के लिए उनकी दो मुख्य प्राथमिकताएं हिंसा और भ्रष्टाचार को ख़त्म करना हैं. राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं चुनाव के पहले दिन से ही मैदान में रहूंगा. पिछले साल के पंचायत चुनाव के दौरान अपने रुख का उल्लेख करते हुए बोस ने राजनीतिक हिंसा के प्रति अपने कड़े विरोध को दोहराया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यपाल पहले से ही अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. राज्यपाल के सख्त निर्देश मिलने के बाद से राजनीति पार्टियों ने एक दूसर पर कटाक्ष करना शुरु कर दिया है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल की टिप्पणी का समर्थन किया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल की टिप्पणी का समर्थन किया. हालांकि, तृणमूल नेता कुणाल घोष ने राज्यपाल के फैसले की आलोचना की है. राज्यपाल को सुकुमार रॉय की ‘पगला दशु’ पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा, चुनाव के दिन गवर्नर का रोड पर कोई काम नहीं होता. इसके बजाय, यह देखें कि केंद्रीय बल भाजपा कैडर की तरह काम न करें.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी