पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए इस बार चुनाव आयोग की ओर से पहली बार विशेष व्यवस्था की गयी है. आयोग उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के लिए पहली बार नामांकन पत्र के ऑनलाइन भरने की व्यवस्था की गयी है. नामांकन पत्र का फॉर्मेट चुनाव के पोर्टल पर उपलब्ध होगा. जिसे भरने के बाद प्रिंट कॉपी को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) यानी जिला अधिकारी के दफ्तर में उम्मीदवार को जमा करना होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) दफ्तर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी. यानी उम्मीदवार पेपर भी लिख कर भी उम्मीदवार अपने नामांकन को दाखिल कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें