NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी ने कहा- मेरा माइक बंद कर दिया, बोलने नहीं दिया; ये बंगाल का अपमान है
NITI Aayog Meeting : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया. उन्होंने बाहर आकर कहा, ''माइक बंद करके मेरा अपमान किया गया.
By Shinki Singh | July 28, 2024 7:10 AM
NITI Aayog Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नीति आयोग की बैठक से वाकआउट कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया. मेरा माइक बंद कर दिया गया. अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया. लेकिन मुझे 5 मिनट का भी समय नहीं मिला. माइक बंद करके मेरा अपमान किया गया है. बंगाल का अपमान हुआ है. मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. यह अपमानजनक है.
#WATCH दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली। मुझसे पहले जिन लोगों ने बोला वह 10-20 मिनट तक बोले।… pic.twitter.com/HN946O01iN
नीति आयोग की किसी भी बैठक में मैं नहीं होंगी शामिल : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा इस बैठक के जरिये सीधे तौर पर बंगाल का ‘अपमान’ किया गया है. उन्होंने कहा, विपक्ष के बीच बैठक में मैं अकेली मौजूद थी. लेकिन इसके बावजूद मुझे मेरी बात कहने का मौका नहीं दिया गया. मैं कुछ और कहना चाहती था. लेकिन उससे पहले ही माइक बंद कर दिया गया यह अपमान है. ममता ने कहा कि वह इसके बाद नीति आयोग की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगी.
राहुल गांधी भी कई बार माइक बंद होने की कर चुके हैं शिकायत
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोकसभा में अपनी माइक बंद होने की शिकायत बार-बार कर चुके हैं. हालांकि एक बार फिर ममता बनर्जी को भी नीति आयोग की बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया और उनकी भी माइक को बंद कर दिया गया. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने दिल्ली रवाना होने से पहले ही कहा था कि अगर उनको इस बैठक में बंगाल की समस्याओं को उजागर करने का मौका नहीं दिया गया तो वह इस बैठक का बहिष्कार करेंगी और आज वह बैठक से महज कुछ ही समय के बाद बाहर निकल गई.