Sealdah Train Cancellation : सियालदह की 2 शाखाओं में ट्रेन परिचालन की स्थिति बदतर, स्टेशन में प्रवेश से पहले कई ट्रेनें खड़ी, यात्री परेशान

Sealdah Train Cancellation : शनिवार दोपहर तक भी सियालदह की मुख्य व उत्तरी शाखा पर यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई. बल्कि यात्रियों को लगता है कि ये बढ़ गयी है. जो ट्रेनें चल रही हैं वे हर स्टेशन पर 10 से15 मिनट और कभी -कभी सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले घंटो तक रुक रही हैं.

By Shinki Singh | June 8, 2024 2:54 PM
an image

Sealdah Train Cancellation : पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन पर शुक्रवार जैसी ही तस्वीर शनिवार को देखने को मिल रही है. कई लोकल ट्रेनें (Local Trains) रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सियालदह नॉर्थ और मेन लाईन में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ज्यादा ट्रेनें नहीं आ रही हैं. भीड़ के दबाव के कारण कई लोग ट्रेन में चढ़ भी नहीं पा रहें हैं. जिसके कारण मेट्रो और बस में भीड़ बढ़ती जा रही है.

यात्रियों ने इस समस्या के लिए रेलवे को ठहराया है जिम्मेदार

सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 5 तक लाइन विस्तार का काम गुरुवार आधी रात से शुरु हो गया है. ओवरहेड तार भी खींचा जा रहा है. युद्धकालीन गतिविधियों में काम चल रहा है. पहले चरण में नॉन-इंटरलॉकिंग 24 घंटे काम करती है. इसके बाद इंटरलॉकिंग का काम होता है. इसके चलते एक-एक कर लोकल ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. रविवार तक काम जारी रहेगा. जिसके लिए सियालदह के पांचों प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया गया है. यात्रियों ने इस समस्या के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, रेलवे का दावा है कि इस स्थिति से बचने के लिए यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

Narendra Modi : तापस राय के समर्थन में उत्तर कोलकाता में नरेन्द्र मोदी का रोड शो, जानें किस रूट में कब है रैली


घंटों तक सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले रुकी रह रही है ट्रेनें

शनिवार दोपहर तक भी सियालदह की मुख्य व उत्तरी शाखा पर यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई. बल्कि यात्रियों को लगता है कि ये बढ़ गयी है. जो ट्रेनें चल रही हैं वे हर स्टेशन पर 10 से15 मिनट और कभी -कभी सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले घंटो तक रुक रही हैं. इस वजह कई लोग ट्रेन से उतर जा रहे हैं और लाइन के किनारे-किनारे से चलते-चलते सियालदह की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

संदेशखाली के हाटगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तनाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version