Covid 19 Cases In West Bengal: बंगाल में कोरोना का कहर, 747 केस; ममता ने की हाई-लेवल मीटिंग

Covid 19 Cases In West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सक्रिय मामले बढ़कर 747 हो गए हैं. कोविड ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी चिंता में डाल दिया है. ममता दीदी ने कोरोना को लेकर सोमवार को एक हाई लेवल मीटिंग की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया.

By ArbindKumar Mishra | June 9, 2025 6:56 PM
an image

Covid 19 Cases In West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 747 हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले से राज्य सरकार टेंशन में आ गई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की. बैठक के बाद सीएम ममता ने कहा, “हमने कोविड को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की. हम सभी को जागरूक और सतर्क रहना होगा. हम तैयार हैं. डरने की कोई जरूरत नहीं है…सरकार हमेशा आपके साथ है. अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. घबराएं नहीं.”

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 54 नये मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में शामिल हो चुका है, जहां तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि बड़ी राहत की बात है कि 24 घंटे में 53 सक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या केवल एक है और उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जो बड़ी राहत की बात है.

देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश के 8 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसमें केरल सबसे प्रभावित है. केरल में कोरोना के मामले बढ़कर 1957 हो गए हैं और अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे सबसे प्रभावित राज्य में गुजरात है, जहां सक्रमितों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है. गुजरात में दो की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से तीसरा सबसे प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल है. जबकि चौथे स्थान पर दिल्ली है, जहां कोरोना के मामले 728 हो चुके हैं और अब तक 7 लोगों की मौत भी हो गई है. पांचवें नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 607 है, छठे नंबर पर कर्नाटक है, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है. सातवें स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां कोरोना के 225 मरीज सामने आए हैं और अब तक दो की मौत भी हो चुकी है. 8वें नंबर पर तमिलनाडु है, जहां संक्रमितों की संख्या 219 हो चुकी है और 6 लोगों की मौत भी हो गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version