साइबर क्राइम : आसनसोल के लोगों से ठगी के 40 लाख रुपए पहुंचे दुबई, एक एजेंट गिरफ्तार

साइबर क्राइम के जरिए जो पैसा दुबई गया, वह पैसा पहले हावड़ा के निवासी सोमनाथ चटर्जी के इंडसइंड बैंक कोलकाता शाखा में जमा हुआ था.

By Mithilesh Jha | March 24, 2024 3:30 PM
feature

पश्चिम बंगाल के आसनसोल कमिश्नरेट में अब तक की हुई सबसे बड़ी राशि (75,83,246 रुपये) की साइबर ठगी के तार दुबई से जुड़ जाने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. साइबर क्राइम की उक्त राशि में से 40 लाख रुपये दुबई में ट्रांसफर हो गया. 13 लाख रुपये उत्तरप्रदेश में और 12 रुपये केरल में एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुआ.

दुबई ट्रांसफर होने से पहले हावड़ा के बैंक अकाउंट में जमा हुए पैसे

दुबई में जो पैसा गया, वह पैसा पहले हावड़ा के निवासी सोमनाथ चटर्जी के इंडसइंड बैंक कोलकाता शाखा में जमा हुआ था. इस खाते से यह पैसा विभिन्न माध्यमों से दुबई पहुंच गया. दुबई में रहे इस कांड के मास्टरमाइंड का एजेंट भुवनेश्वर (ओड़िशा) के निवासी बादल पारीजा को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

जांच अधिकारी के अपील पर अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. रिमांड अवधि में पुलिस को उससे काफी जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

साइबर क्राइम : देबजानी को ने 75,83,246 रुपये का चूना लगाया

गौरतलब है कि आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के जेनेक्स एक्सोटिका में टावर चार के नौ डी आवास में रहनेवाली देबजानी बनर्जी को साइबर ठगों ने 75,83,246 रुपये का चूना लगाया था. श्रीमती बनर्जी ने अपनी शिकायत में बताया था कि दो दिसंबर 2023 को वह दो व्हाट्सएप ग्रुप्स में शामिल हुईं.

Also Read : झारखंड: पश्चिम बंगाल के तीन समेत 12 साइबर अपराधी अरेस्ट, 50 हजार कैश जब्त, ऐसे झांसे में लेकर करते थे ठगी

स्टॉक मार्केट में जल्द मोटी कमाई की लालच में किया निवेश

यहां वह कुछ लोगों के संपर्क में आयीं. यहां उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश कर कम अवधि में अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया गया. जिसमें वह फंस गयी. 12 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक अपने विभिन्न खातों से श्रीमती बनर्जी ने 75.83 लाख रुपये निवेश किया.

इस दौरान उन्हें 12,14,342 रुपये का मुनाफा भी मिला. मोटी रकम निवेश होते ही ठगों ने फोन बंद कर दिया. श्रीमती बनर्जी को समझ में आ गया कि वह ठगी की शिकार हो चुकी हैं. 16 जनवरी को उन्होंने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करायी.

दुबई में बैठे शातिरों ने भारत में लोगों का खाता खुलवाने को नियुक्त कर रखे हैं एजेंट

श्रीमती बनर्जी के साथ हुई ठगी के 75.83 लाख रुपये में से 40 लाख रुपये इंडसइंड बैंक के एक ग्राहक सुब्रत चटर्जी के खाता में गया था. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि वह व्यक्ति काफी गरीब है और पुरोहित का काम करता है. उसका खाता हावड़ा का निवासी सौरव दास ने खुलवाया था.

Also Read : West Bengal : अब कोलकाता पुलिस का ”साई बज” विभिन्न इलाकों में जाकर रोकेगा साइबर अपराध

दुबई में बैठे मास्टरमाइंड के भारत में हैं अनेकों एजेंट

जांच में पुलिस को पता चला कि दुबई में बैठे मास्टरमाइंड का इंडिया में अनेकों एजेंट हैं. जिसमें से भुवनेश्वर का निवासी बादल पारीजा एक है. पारीजा ने मास्टरमाइंड के निर्देश पर इंडिया में लोगों का खाता खुलवाता है. जिसमें साइबर ठगी का पैसा जाता है. यह पैसा विभिन्न माध्यमों से दुबई पहुंच जाता है.

खाता धारक को मिलता है 2 प्रतिशत कमीशन

खाताधारक के जमा हुई राशि का दो प्रतिशत कमीशन मिलता है. उस खाता में कितना रकम आ रहा है, कितना निकल रहा है? उसकी जानकारी खाता धारक को नहीं होती है. बादल पारीजा में बंगाल में लोगों का बैंक में खाता खुलवाने के लिए अपना एजेंट छोड़ रखा है. जिसमें हावड़ा का सौरव विश्वास, प्रणब मजूमदार, डानकुनी का संजय दास आदि को हैं. बादल से पुलिस को इस मामले में काफी जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Table of Contents

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version