Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. चक्रवाती तूफान ‘रेमाल’ के कारण रविवार सुबह से ही महानगर समेत राज्य के अन्य स्थानों पर तेज हवाओं के चलने व बारिश का सिलसिला जारी रहा. खराब मौसम कारण राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी प्रभाव पड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी महासचिव के अभिषेक बनर्जी के कई कार्यक्रम रद्द हो गए हैं. नरेंद्रपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पदयात्रा को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. मुख्यमंत्री के हरिनाभी मोड़ से राजपुर बाजार तक रोड शो करने की भी बात थी. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को जयनगर लोकसभा क्षेत्र के गोसाबा में जनसभा को संबोधित करना था. खराब मौसम के कारण वहां हेलीकॉप्टर से जाना संभव नहीं हो सका. रविवार सुबह ही सभा को रद्द करने की घोषणा की गयी. अभिषेक ने मटियाबुर्ज में शाम को आयोजित होने वाला रोड शो भी रद्द कर दिया है. दूसरी ओर अभिषेक बनर्जी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में रोड शो करने वाले थे. शाम को उक्त संसदीय क्षेत्र में अभिषेक बनर्जी के संतोषपुर ऑटो स्टैंड से रवींद्रनगर थाने के पास तक पदयात्रा करने की बात थी. हालांकि. मुख्यमंत्री व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव के राजनीतिक कार्यक्रमों को खराब मौसम के कारण रद्द कर देना पड़ा. आपको बता दें लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत एक जून को पश्चिम बंगाल के नौ सीटों पर मतदान होने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें