दिल्ली के तिलकनगर में कार शोरूम में फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी कोलकाता से अरेस्ट

कोलकाता पुलिस ने दिल्ली के तिलकनगर स्थित कार के शो रूम में फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बाबूघाट से पकड़ा गया है.

By Mithilesh Jha | May 13, 2024 9:03 PM
an image

Table of Contents

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 6 मई 2024 को एक कार शोरूम के भीतर कई राउंड फायरिंग करने वाले को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को कोलकाता के बाबूघाट इलाके से कोलकाता पुलिस ने मोहित गहलावत नामक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता पुलिस ने बाबूघाट से अपराधी को किया गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार व कारतूस जब्त किया है. वारदात के बाद आरोपी दिल्ली से फरार होकर प्राइवेट बस से दिल्ली से हरियाणा होते हुए कोलकाता पहुंचा था. उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम तुरंत दिल्ली से कोलकाता पहुंची. आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमाड में लेकर सोमवार (13 मई) की शाम को कोलकाता से दिल्ली रवाना हो गये.

कैसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि दिल्ली के तिलक नगर इलाके में गत 6 मई को एक कार के शोरूम में कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये थे. शूटर डीलर के यहां पर एक पर्ची फेंक कर गए थे, जिसमें 5 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. बदमाशों ने हवा में लक्ष्य करके कई गोलियां चलाई थी.

  • 6 मई को दिल्ली में हुई फायरिंग की घटना में दो लोग हुए थे जख्मी
  • वारदात के बाद पर पर सवार होकर दिल्ली से हरियाणा फिर कोलकाता पहुंचा था आरोपी
  • बाबूघाट में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही दिल्ली के कोलकाता पहुंची दिल्ली के स्पेशल सेल की टीम

बदमाश ने शो-रूम में की थी फायरिंग, 2 लोग हुए थे जख्मी

बदमाश की गोली चलाने की वजह से कांच के टूटने और उसके टुकड़े से दो लोग जख्मी हो गए थे. इस घटना की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की. इसी बीच उन्हें पता चला कि फायरिंग करने वाला एक आरोपी दिल्ली से बस में सवार होकर हरियाणा पहुंचा है. वहां से लगातार बसें बदलकर सड़क मार्ग से कुख्यात आरोपी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचा है.

बस से उतरते ही हुआ गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी जब्त

पुलिस सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से मिली जानकारी के आधार पर लालबाजार से एक टीम को मध्य कोलकाता के बाबूघाट इलाके में भेजा गया. रविवार रात को बाबूघाट में आरोपी बस से उतरने के बाद एक पार्क के पास खड़ा था. इसी समय वहां पहले से उसका इंतजार कर रही पुलिस की टीम ने शातिर बदमाश को दबोच लिया.

गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार और कारतूस बरामद

कोलकाता पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से एक हथियार और कारतूस जब्त किया गया है. वह किस इरादे से कोलकाता आया था, यहां किससे मिलने वाला था, इसका भी पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले में पहले से केतन कुंडू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में फायरिंग करने वाले मोहित नामक अन्य आरोपी के कोलकाता भागने की जानकारी मिली. इसके बाद कोलकाता पुलिस को दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी.

Also Read

बांकड़ा पंचायत कार्यालय में गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

WB Crime News : ममता बनर्जी ने भवानीपुर में मारे गये व्यवसायी के घर का किया दौरा कहा, ऐसा आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version