WB News : पश्चिम बंगाल में ईद को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. कोलकाता के विभिन्न जगहों पर सुबह पांच बजे से ही करीब 3500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी (policeman) तैनात रहेंगे. इसके अलावा शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस के 28 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात होकर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. नमाज के दौरान गुरुवार सुबह से ही रेड रोड एवं आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात सेवा पर स्थिति के मुताबिक बदलाव किया गया था.लालबाजार सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को शहर के विभिन्न छोटे-बड़े जगहों को मिलाकर कुल 701 जगहों पर नमाज अदा की गई. इनमें से महत्वपूर्ण है रेड रोड, वहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कई मंत्री मौजूद थे. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के साथ वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भी वहां मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें