आसनसोल लोकसभा क्षेत्र इलाका प्राकृतिक व खनिज संपदा से भरपूर है. जिसके कारण यहां एक के बाद एक उद्योग लगे और आसनसोल के विकास को गति मिली. जिसके कारण इसे शिल्पांचल के रूप में भी जाना जाता है. देश का पहला कोयला खदान इसी क्षेत्र के रानीगंज में शुरू हुआ था. कोयला खदानों की भरमार के कारण इसे कोयलांचल की संज्ञा भी दी गयी है.
आसनसोल में बंद हो गईं सरकारी संस्थाएं
हाल के वर्षों में यहां अनेकों बड़े सरकारी उद्योग हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड, बर्न स्टैंडर्ड जैसी संस्थाएं बंद हुई. कोयला उद्योगों का निजीकरण हो रहा है. जिससे रोजगार की संभावना सिमट रही है. श्रमिक संगठन इस मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना उत्पादन इकाई के बजाय, असेंबल यूनिट बन गयी है. श्रमिकों की बहाली लगभग बंद ही चुकी है. श्रमिकों का आंदोलन जारी है. अनेकों निजी उद्योग बंद हुए.
औद्योगिक नगरी में बढ़ा रोजगार का संकट
नये उद्योगों की स्थापना नहीं के बराबर है. औद्योगिक नगरी में उद्योगों का बंद होना और इलाके की आबादी में लगातार बढ़ोतरी से रोजगार को लेकर भयंकर समस्या उत्पन्न हो रही है, जो आगामी दिनों में और भी ज्यादा बढ़ेगी. आसनसोल संसदीय क्षेत्र के लिए यह एक विकराल समस्या बनती जा रही है.
बढ़ रहा भू-माफिया का कब्जा
हाल के दिनों में भू-माफियाओं के दबदबा काफी बढ़ता जा रहा है. प्रशासन भी उनके आगे बेबस है. निजी जमीनों के अलावा सरकारी जमीनों पर भी कब्जा करने का अनेकों मामले सामने आया है. सरकारी जमीनों को धड़ल्ले से बेचा गया, चाहे वह केंद्र की हो या राज्य सरकार की. आगामी दिनों में यह एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आनेवाली है. भूमि विभाग में जमीन का रिकॉर्ड प्राप्त करना कठिन चुनौती का कार्य बन गया है. पेयजल को लेकर समस्या बरकरार है.
आसनसोल में पेयजल बड़ी समस्या
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र सहित जिला के सभी इलाकों के पेयजल एक बड़ी समस्या है. ठंडी के दिनों में भी पानी के लिए लोगों का आंदोलन होता रहता है. हर घर नल परियोजना के तहत कार्य तेजी से चल रहा है. वर्ष 2027 तक समस्या का समाधान होने की उम्मीद है. अनेकों जगह यह परियोजना भी सिर्फ कागजों में पूरा दिख रहा है. इस मुद्दे पर भी लोगों का लगातार आंदोलन हो रहा है. ग्रामीण अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों की हालत काफी खराब है, जिससे स्वास्थ्य परिसेवा का सही लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है.
बस सेवा भी हुई प्रभावित
परिवहन परिसेवा की हालत काफी दयनीय है. ऑटो, टोटो की बढ़ती संख्या के कारण अनेकों रूटों पर बस परिसेवा प्रभावित हुई है और बंद है. यहां हिंदी भाषी हिन्दू और उर्दू भाषी मुस्लिम की आबादी बहुमत में होने के बावजूद भी काजी नजरुल विश्वविद्यालय में इन दो समुदायों के छात्रों की भागीदारी 10 फीसदी से भी कम है. 150 हिंदी और उर्दू माध्यम हाइस्कूल होने के बावजूद उच्च शिक्षा के अभाव में यहां के छात्रों का पलायन जारी है.
Also Read : Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा
आज तक कोई महिला नहीं बनी सांसद
अभी दो दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम मची थी. जगह-जगह महिलाओं का सम्मान हुआ. पुरस्कार व उपहार दिये गये. इसमें दो राय नहीं कि महिलाओं के प्रति समाज व सरकार, दोनों के रुख-रवैये में हाल के वर्षों में व्यापक परिवर्तन हुआ है. इसके बावजूद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र ने आज तक किसी महिला को अपना प्रतिनिधि बना कर संसद नहीं भेजा.
महिला उम्मीदवारों को आसनसोल ने किया खारिज
ऐसा भी नहीं कि इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व में महिलाओं ने रुचि नहीं ली. चुनाव के मैदान में उतरीं जरूर, पर इन महिला प्रत्याशियों को हर बार आसनसोल के मतदाताओं ने खारिज कर दिया. इस सीट के साथ खास यह है कि एक उपचुनाव समेत हाल के तीन संसदीय चुनावों यहां ठीकठाक कद की महिला उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी. पर तीनों को मतदाताओं ने वापस घर को भेज दिया.
मुनमुन सेन हों या अग्निपाल मित्रा, कोई न जीत सकीं
पिछली बार 2022 में यहां के सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में मौजूदा विधायक अग्निमित्रा पाल भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरीं, पर कामयाब नहीं हो सकीं. इससे पहले 2019 में भाजपा के बाबुल सुप्रियो के सामने खड़ी तृणमूल प्रत्याशी सिने तारिका मुनमुन सेन को हारना पड़ा था. 2014 के चुनाव में भी तृणमूल की ही दोला सेन को भी भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने परास्त किया था.
किस विधानसभा से किस पार्टी का विधायक
पांडवेश्वर | नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती | तृणमूल कांग्रेस |
रानीगंज | तापस बनर्जी | तृणमूल कांग्रेस |
जामुड़िया | हरेराम सिंह | तृणमूल कांग्रेस |
आसनसोल दक्षिण | अग्निमित्रा पाल | भारतीय जनता पार्टी |
आसनसोल उत्तर | मलय घटक | तृणमूल कांग्रेस |
कुल्टी | डॉ अजय पोद्दार | भारतीय जनता पार्टी |
बाराबनी | विधान उपाध्याय | तृणमूल कांग्रेस |
मतदाताओं का आंकड़ा
- कुल मतदाता : 17,64,814
- पुरुष मतदाता : 9,00,869
- महिला मतदाता : 8,63,907
- थर्ड जेंडर : 38
Table of Contents
- आसनसोल में बंद हो गईं सरकारी संस्थाएं
- औद्योगिक नगरी में बढ़ा रोजगार का संकट
- बढ़ रहा भू-माफिया का कब्जा
- आसनसोल में पेयजल बड़ी समस्या
- बस सेवा भी हुई प्रभावित
- आज तक कोई महिला नहीं बनी सांसद
- महिला उम्मीदवारों को आसनसोल ने किया खारिज
- मुनमुन सेन हों या अग्निपाल मित्रा, कोई न जीत सकीं
- किस विधानसभा से किस पार्टी का विधायक
- मतदाताओं का आंकड़ा
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट