IT Raid in WB : लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है. एक सत्तू निर्माता कंपनी के मालिक के दफ्तर से करीब 75 लाख रुपये बरामद हुए. सूत्रों के मुताबिक,सत्तू बनाने वाली एक कंपनी का दफ्तर चेतला में है. आयकर विभाग ने पिछले 48 घंटों तक वहां तलाशी अभियान चलाया है. लगभग 75 लाख रुपये से अधिक पैसे उनके यहां से बरामद किये गये है . गिनती अभी भी जारी है. अनुमान है कि यह रकम और बढ़ सकती है. कंपनी का मालिक इस बात का कोई जवाब नहीं दे सकें है कि यह पैसा कहां से आया, पैसे का स्रोत क्या है.
संबंधित खबर
और खबरें