निर्माणाधीन लिफ्ट के नीचे से मिला ठेकेदार का शव
बारासात थाना अंतर्गत कॉलोनी मोड़ इलाके में एक जूता कंपनी के शोरूम में निर्माणाधीन लिफ्ट के नीचे से शुभ्रजीत धर (40) नामक एक युवक का शव बरामद किया गया है
बारासात. बारासात थाना अंतर्गत कॉलोनी मोड़ इलाके में एक जूता कंपनी के शोरूम में निर्माणाधीन लिफ्ट के नीचे से शुभ्रजीत धर (40) नामक एक युवक का शव बरामद किया गया है. शुभ्रजीत बैरकपुर का निवासी था और पेशे से ठेकेदार था. बुधवार देर रात दीवार तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार, शुभ्रजीत धर बारासात के कॉलोनी मोड़ स्थित इस जूते की कंपनी के नये भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था. यहां लिफ्ट का निर्माण कार्य भी चल रहा था. बुधवार दोपहर से ही शुभ्रजीत का कोई पता नहीं चल पा रहा था और कई जगहों पर तलाशने के बावजूद वह नहीं मिला. रात के वक्त कुछ लोगों ने लिफ्ट के नीचे किसी व्यक्ति को पड़ा देखा, जिसके बाद बारासात थाने की पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गयी. दमकल विभाग की मदद से उस हिस्से की दीवार तोड़कर पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया, जिसकी पहचान शुभ्रजीत धर के रूप में हुई. पुलिस ने ने जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खुदकुशी है, हत्या है या कोई दुर्घटना.
शुभ्रजीत के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है