मृत बच्ची के परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग पर हाइकोर्ट में दायर की याचिका
नदिया के कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन ही तृणमूल के विजय जुलूस दौरान बम विस्फोट में 10 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत हो गयी थी.
मृत बच्ची के पिता ने कहा, हमें अभी भी मिल रही हैं धमकियां
कहा : 24 आरोपियों में से अब तक मात्र नौ की हुई गिरफ्तारी
संवाददाता, कोलकाता.
नदिया के कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन ही तृणमूल के विजय जुलूस दौरान बम विस्फोट में 10 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत हो गयी थी. तमन्ना खातून के पिता और मां ने अब अपनी बेटी की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वे गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे और अपनी बेटी की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए मामला दर्ज कराया. तमन्ना के पिता ने कहा कि उन्हें अभी भी लगातार धमकियां मिल रही हैं. नाबालिग की मां ने यह भी कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री से पूछेंगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य अर्चना मजूमदार सोमवार को पश्चिम बंगाल के नादिया में तमन्ना खातून के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगी. एनसीडब्ल्यू अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद 23 जून को पार्टी समर्थकों द्वारा निकाले गये विजय जुलूस के दौरान हुए बम विस्फोट में तमन्ना खातून की मौत हो गयी थी.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कथित समर्थक तमन्ना के परिजनों का कहना है कि यह हमला राजनीति से प्रेरित था और सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करने से इनकार करने के प्रतिशोध में किया गया था.
तमन्ना के माता-पिता गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय गये. उन्होंने वहां वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य से मुलाकात की और अपनी बेटी की मौत के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच को धीमा बताते हुए कानूनी हस्तक्षेप की मांग की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि प्राथमिकी में 24 लोगों के नाम हैं, लेकिन अब तक केवल नौ को ही गिरफ्तार किया गया है. उसके माता-पिता ने आरोप लगाया, ‘यद्यपि पुलिस जांच करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके प्रयासों में बाधा डाली जा रही है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी में राजनीतिक हस्तक्षेप आड़े आ रही है.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है