गृहिणी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने जेठ को किया अरेस्ट
आरोप है कि घर में जेठ के अलावा और कोई नहीं था, इसी मौके का फायदा उठाकर जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
बशीरहाट. मिनाखां थाना क्षेत्र में एक गृहिणी से दुष्कर्म करने के आरोप में उसके जेठ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सिराजुल मंडल है. पुलिस के मुताबिक गत 11 अप्रैल की शाम की यह घटना है. महिला अपने जेठ सिराजुल मंडल के घर गयी थी. आरोप है कि घर में जेठ के अलावा और कोई नहीं था, इसी मौके का फायदा उठाकर जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद महिला ने मिनाखां थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने सोमवार सुबह सिराजुल मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. दूसरी ओर, महिला को मेडिकल जांच के लिए बशीरहाट जिला अस्पताल ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है