चुंचुड़ा में ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के तहत ट्रैफिक जागरूकता रैली का आयोजन

सोमवार को चुंचुड़ा शहर में ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के तहत एक ट्रैफिक जागरूकता रैली निकाली गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 2, 2025 12:48 AM

स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधि, हुगली.

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत हुगली ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोमवार को चुंचुड़ा शहर में ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के तहत एक ट्रैफिक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत चुंचुड़ा घड़ी मोड़ से हुई, जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी और आम नागरिक शामिल हुए. इस अवसर पर एडीसीपी (ट्रैफिक) देबाशीष सरकार, एसीपी-1 आबिद हुसैन, चुंचुड़ा थाने के आइसी रामेश्वर ओझा और ट्रैफिक इंचार्ज मंधाता साव उपस्थित थे. इसके अलावा मंधाता साव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जागरूकता सुरक्षा रैली भी चंदननगर और भद्रेश्वर थाना क्षेत्रों में निकाली गयी.

नियम पालन से ही सुरक्षा संभव

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “जान बचाएं, नियम अपनाएं”, “हेलमेट पहनें, सुरक्षित चलें” और “तेज गति नहीं, जीवन जरूरी है” जैसे संदेश वाली तख्तियां लेकर नारे लगाये. इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज मंधाता साव ने कहा कि रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश देना है.

एडीसीपी देबाशीष सरकार ने कहा कि सड़क हादसों के पीछे मुख्य कारण लोगों की असावधानी और नियमों की अनदेखी है. उन्होंने कहा, ‘‘‘सेव ड्राइव, सेव लाइफ’ सिर्फ नारा नहीं, बल्कि जीवन की जिम्मेदारी है.’’ कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए एक ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article