तृणमूल पार्षद पर प्रधानाध्यापिका को धमकाने का लगा आरोप

नदिया जिले के राणाघाट स्थित लालगोपाल बालिका उच्च विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है

By SUBODH KUMAR SINGH | July 5, 2025 12:54 AM

कल्याणी. नदिया जिले के राणाघाट स्थित लालगोपाल बालिका उच्च विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद पर स्कूल के समय कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका को छात्रों के सामने परेशान करने और धमकाने का आरोप लगा है. इस मामले में पार्षद के खिलाफ राणाघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, लालगोपाल बालिका उच्च विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका शताब्दी रॉय लंबे समय से इलाके के कुत्तों को भोजन उपलब्ध करा रही हैं. आरोप है कि इसी बात पर वार्ड नंबर 8 के तृणमूल पार्षद जॉयदीप दत्ता ने आपत्ति जतायी. प्रधानाध्यापिका ने कहा : मुझे कार्यस्थल पर एक जनप्रतिनिधि से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. मैं कुत्तों को खाना खिलाऊं या मेरे घर के लोग कुत्तों को खाना खिलाएं, यह हमारा निजी मामला है. मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही हूं. मैंने मामले की शिकायत थाने में की है. राणाघाट के मेयर से भी शिकायत की है. हालांकि, पार्षद जॉयदीप दत्ता आरोपों को खारिज करते हुए कहते हैं : मैंने उन्हें पॉलीथिन में खाना परोसने से मना किया था. मैंने उनसे कहा था कि खाना परोसो, क्योंकि मैंने सफाई की जिम्मेदारी ली है. राणाघाट के मेयर कोशलदेव बनर्जी ने इस मामले पर कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पार्षद अनुरोध करने गये थे और इस दौरान बहस भी हुई. लेकिन उन्होंने दावा किया कि शिक्षिका को न तो परेशान किया गया और न ही धमकाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article