हुगली में नौ दिन में ही बदल दिये गये तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रियंका को नयी जिम्मेदारी
मात्र नौ दिनों के अंदर तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिले के युवा अध्यक्ष पद पर बदलाव से राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है.
प्रियंका ने कहा, यह पार्टी का निर्णय
प्रतिनिधि, हुगली.
मात्र नौ दिनों के अंदर तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिले के युवा अध्यक्ष पद पर बदलाव से राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. बीते 21 जून को पार्टी की ओर से जिलों में कई संगठनात्मक फेरबदल किये गये थे, जिनमें हुगली भी शामिल था. उसी दिन ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के फेसबुक पेज पर श्रीरामपुर संगठन जिला के युवा अध्यक्ष के रूप में अरिजीत बनर्जी और युवा सह-अध्यक्ष के रूप में प्रियंका अधिकारी के नाम की घोषणा की गयी थी.
घोषणा के बाद उसी रात अरिजीत बनर्जी के समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया और प्रियंका अधिकारी भी उनके साथ सार्वजनिक रूप से नजर आयीं. लेकिन अचानक, महज नौ दिन बाद ही इन नियुक्तियों में बदलाव कर दिया गया. मंगलवार शाम एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के फेसबुक पेज पर नयी सूची जारी की गयी, जिसमें प्रियंका अधिकारी को हुगली युवा तृणमूल की नयी अध्यक्ष घोषित किया गया है. वहीं, पूर्व युवा अध्यक्ष अरिजीत बनर्जी को राज्य युवा तृणमूल कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है. इस बदलाव के साथ फिलहाल जिला युवा सह-अध्यक्ष का पद रिक्त रखा गया है.
फेरबदल के पीछे गुटीय राजनीति की चर्चा : नौ दिनों के भीतर अचानक हुए इस बदलाव को लेकर संगठन के भीतर और बाहर चर्चाएं तेज हैं. बताया जाता है कि अरिजीत बनर्जी श्रीरामपुर के विधायक सुदीप्त राय के करीबी हैं, जबकि प्रियंका अधिकारी को सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय का करीबी माना जाता है. नव नियुक्त जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष प्रियंका अधिकारी ने कहा, “पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे निभाऊंगी. कोशिश रहेगी कि अच्छे, शिक्षित युवक-युवतियों को पार्टी से जोड़ा जाये, जो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के हाथ को मजबूत करें. नौ दिन के भीतर अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर प्रियंका ने संक्षेप में कहा, “यह पार्टी का निर्णय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है