जमानत मिलते ही कोर्ट परिसर में युवक ने प्रेमिका से की शादी

शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती के साथ यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने जमानत मिलने के तुरंत बाद कोर्ट परिसर में ही पीड़िता से विवाह कर लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:09 AM

दिव्यांग युवती से शादी का झांसा देकर किया था धोखा

बनगांव. शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती के साथ यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने जमानत मिलने के तुरंत बाद कोर्ट परिसर में ही पीड़िता से विवाह कर लिया. यह अनोखा और भावनात्मक दृश्य गुरुवार को बनगांव अदालत परिसर में देखने को मिला. मामला बागदा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले विष्णु दास का दो साल पहले एक युवती से फोन पर परिचय हुआ था. धीरे-धीरे दोनों में निकटता बढ़ी और युवक ने युवती को शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिये. इसके साथ ही युवती से 20 हजार रुपये भी लिये और फिर उससे दूरी बनाकर संपर्क तोड़ दिया.

धोखा महसूस करने पर पीड़िता ने बागदा थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद 30 मई को युवक को गिरफ्तार किया गया. लगभग एक महीने जेल में बिताने के बाद बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे इस शर्त पर जमानत मिली कि वह पीड़िता से विवाह करेगा.

जमानत के अगले दिन यानी गुरुवार को बनगांव कोर्ट परिसर में वकीलों और दोनों परिवारों की उपस्थिति में विवाह की रस्में पूरी की गयीं. अदालत में पुजारी बुलाया गया, वरमाला और सिंदूर की व्यवस्था की गयी, और कोर्ट के खुले प्रांगण में विवाह समारोह संपन्न हुआ. वकील निवेदिता घोष दे ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाह का निर्णय लिया, जिसे अदालत ने स्वीकार किया और उसी आधार पर युवक को जमानत प्रदान की गयी. आरोपी विष्णु दास ने कहा : कुछ गलतफहमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन अब वह दूर हो चुकी है. हम दोनों एक साथ एक खुशहाल जीवन शुरू करना चाहते हैं. इस अनोखे कोर्ट विवाह को देखने के लिए न केवल परिजन, बल्कि कोर्ट परिसर में मौजूद कई लोग भी एकत्र हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article