WB News : लक्ष्मी भंडार योजनाओं का लाभ लेने वालों को सीएम के खिलाफ बोलने से पहले सोचना चाहिए

WB News : बशीरहाट की भाजपा उम्मीदवार के स्वास्थ्य साथी कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. देवांशु ने सोशल मीडिया पर रेखा देवी के स्वास्थ्य साथी कार्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को भी ममता बनर्जी के विकास का स्वाद चखना पड़ा .

By Shinki Singh | March 28, 2024 7:04 PM
feature

WB News : बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद रेखा पात्रा चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं, गुरुवार को संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो ने भाजपा उम्मीदवार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी. लक्ष्मी भंडार योजना और स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ ले रही हैं. उन्होंने रेखा पात्र से अनुरोध करते हुए कहा कि जो लोग ममता बनर्जी की योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, वे उनके खिलाफ बोलने से पहले एक बार जरूर सोचें.उल्लेखनीय है कि इसे पहले तृणमूल मीडिया सेल के संयोजक देवांशु भट्टाचार्य ने बशीरहाट की भाजपा उम्मीदवार के स्वास्थ्य साथी कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. देवांशु ने सोशल मीडिया पर रेखा देवी के स्वास्थ्य साथी कार्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को भी ममता बनर्जी के विकास का स्वाद चखना पड़ा .

बंगाल में जितनी भी योजनाएं चल रही है वह केवल तृणमूल के लोगों के लिए

तृणमूल के हमले का जवाब देते हुए बशीरहाट लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्र ने कहा कि तृणमूल नेताओं का बयान से यह बात साफ होती है कि बंगाल में जितनी भी योजनाएं चल रही है वह केवल तृणमूल के लोगों के लिए ही है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत से लेकर देश में शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पार्टी का रंग देखकर नहीं दिया जाता है. बशीरहाट लोकसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार ने ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जरा हावड़ा स्टेशन के 22 और 23 नंबर प्लेटफॉर्म को निरीक्षण करे उन्हें स्वास्थ्य साथी की सच्चाई की हकीकत का पता चल जायेगा जब वह देखेंगी की रोजाना हजारों राज्यवासी इलाके के लिए साउथ के देशों का रुख कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version