TMC Congress Alliance in Bengal|बंगाल में तृणमूल–कांग्रेस गठबंधन बनाने का प्रयास I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने शुरू कर दिया है. राजद नेता लालू प्रसाद यादव एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके बाद गठबंधन का रास्ता बंद हो गया. लालू प्रसाद और अखिलेश यादव चाहते हैं कि बंगाल में तृणमूल के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो.
Table of Contents
- लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव ने की ममता बनर्जी से बात
- बंगाल में कांग्रेस चाहती है 8 से 11 सीटें
- अधीर रंजन चौधरी चाहते हैं वामदलों से गठबंधन
लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव ने की ममता बनर्जी से बात
सूत्रों के मुताबिक, इसे लेकर दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन कर बात की. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व पांच सीटों की मांग कर रहा है, यह जानकारी नेताओं ने सुश्री बनर्जी को दी है. बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर राजद को कोई दिक्कत नहीं है. वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. दोनों ही नेता I.N.D.I.A. में ममता बनर्जी को बनाये रखना चाह रहे हैं. कांग्रेस के लिए पांच सीटें देने के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने का आग्रह दोनों नेताओं ने किया है.
बंगाल में कांग्रेस चाहती है 8 से 11 सीटें
गौरतलब है कि गत दिसंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के नेताओं के साथ बैठक की थी. प्रदेश के नेताओं ने आठ से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी गठबंधन के लिए संदेश भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने यह प्रस्ताव लौटा दिया. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि राज्य में दो से ज्यादा सीटें जीतने की क्षमता कांग्रेस के पास नहीं है.
अधीर ने ममता बनर्जी को दी बहरमपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के नेता वाममोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. कांग्रेस आला कमान को भी इसकी जानकारी नेताओं ने दी है. एक तृणमूल नेता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बहरमपुर से उनके खिलाफ लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है. किसी भी केंद्रीय नेता ने अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर कोई बात नहीं कही.
अधीर रंजन चौधरी चाहते हैं वामदलों से गठबंधन
अधीर चौधरी खुलेआम कह रहे हैं कि वह वाममोर्चा के साथ गठबंधन चाहते हैं. उनका कहना था कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के नतीजे का आकलन करें, तो बहरमपुर में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. तृणमूल अपनी सभी सीट अपने दम पर जीतने में सक्षम में है. किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है. भाजपा को रोकने के लिए लालू व अखिलेश बंगाल में तृणमूल व कांग्रेस में गठबंधन चाहते हैं. यह कितना सफल होगा, अभी तक स्पष्ट कुछ नहीं दिख रहा है.
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट