कलकत्ता हाइकोर्ट में मामले की हो रही थी लाइव स्ट्रीमिंग, तभी चलने लगा अश्लील वीडियो
हाइकोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, हाइकोर्ट के आइटी सेल की ओर से कार्रवाई की जायेगी. आम तौर पर जब कोई हैक होता है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिये.
By Shinki Singh | October 28, 2024 7:27 PM
कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. जस्टिस शुभेंदु सामंत की कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम हो रही थी, तभी अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. सुनवाई के दौरान ऐसा आपत्तिजनक वीडियो देखकर कई लोग हैरान रह गये. फिर अचानक से स्ट्रीमिंग बंद कर दी गयी. हाइकोर्ट की सुनवाई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह चूक कैसे हो गयी, यह जांच का विषय है. न्यायाधीश ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.
आनन-फानन में बंद करना पड़ा लाइव स्ट्रीमिंग
चूंकि कलकत्ता हाइकोर्ट में अभी छुट्टी है. इसलिए अवकाश पीठ में सुनवाई चल रही है. सोमवार को जस्टिस शुभेंदु सामंत की कोर्ट में रूम नंबर सात में इसी तरह सुनवाई चल रही थी. तभी अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. सुनवाई के दौरान ऐसा आपत्तिजनक वीडियो देखकर लोग हैरान रह गये. आनन-फानन में लाइव स्ट्रीमिंग को बंद करना पड़ा.
हाइकोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, हाइकोर्ट के आइटी सेल की ओर से कार्रवाई की जायेगी. आम तौर पर जब कोई हैक होता है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिये. हालांकि, अभी तक पास के हेयर स्ट्रीट स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. मामले में यह भी जांच की जा रही है कि हाइकोर्ट के किसी कर्मचारी की लापरवाही तो नहीं थी.