Train News : सियालदह मुख्य शाखा में 90 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Train News : लोकल ट्रेनों के रद्द होने के कारण और बाकी ट्रेनों के समय पर नहीं चलने के कारण हर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. ट्रेन आती भी हैं तो उनमें भीड़ होती है. नतीजा, भीड़ के दबाव के कारण कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे है.
By Shinki Singh | June 7, 2024 1:25 PM
Train News : पश्चिम बंगाल में जल्द ही सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली सभी ट्रेनें 12 डिब्बों वाली होंगी. ऐसे में सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्मों को दुरुस्त करने का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए आज से सियालदह स्टेशन के एक से लेकर पांच नंबर प्लेटफार्म बंद कर दिया गया है. ऐसे में कार्यालय समय के दौरान लोकल ट्रेनों (Local Train) के रद्द होने के कारण और बाकी ट्रेनों के समय पर नहीं चलने के कारण हर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. ट्रेन आती भी हैं तो उनमें भीड़ होती है. नतीजा, भीड़ के दबाव के कारण कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि 90 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई है.
तीन दिन तक बंद रहेंगे सियालदह स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म
शुक्रवार से सियालदह स्टेशन के एक से लेकर पांच नंबर प्लेटफार्म बंद रहेंगे. रविवार दोपहर तक इन पांचों प्लेटफार्मों से किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि प्लेटफॉर्म एक से पांच तक के रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए यह निर्णय लिया गया है. मूल रूप से उन पांच प्लेटफार्म पर प्लेटफार्म विस्तार, इंटरलॉकिंग समेत कुछ महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे. इस कारण सियालदह स्टेशन के एक से लेकर पांच नंबर प्लेटफार्म से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को दमदम जंक्शन और दमदम छावनी स्टेशन से रवाना किया जायेगा. जबकि अन्य प्लेटफॉर्मों से ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा.
सियालदह से हर दिन कुल 894 ट्रेनें करती हैं अप-डाउन
रेलवे के मुताबिक, सियालदह से हर दिन कुल 894 ट्रेनें अप-डाउन करती हैं. हालांकि निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार से रविवार तक 806 ट्रेनें चलेंगी. जो 806 ट्रेनें चलेंगी, उनमें से 147 ट्रेनों के गंतव्य और प्रस्थान स्टेशन को कम किया गया है. 147 ट्रेनें सियालदह के बजाय, दमदम जंक्शन या दमदम छावनी तक ही आयेंगी और यहीं से रवाना भी होंगी. लोकल के अलावा चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का गंतव्य भी बदला गया है.