11 बजे तक 32.78 प्रतिशत मतदान किया गया दर्ज
11 बजे तक बंगाल की 8 सीटों पर 32.78% मतदान, बहरामपुर में सबसे ज्यादा 35.53%, बोलपुर में 35.22%, बर्दवान पूर्व में 33.82%, राणाघाट में 33.23%, कृष्णानगर में 32.59%, बर्दवान दुर्गापुर में 31.41%, बीरभूम में 30.45% और आसनसोल में 29.99% वोटिंग
दोपहर एक बजे तक 51.87 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर सोमवार दोपहर एक बजे तक 51.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि बर्धमान पूर्वी (आरक्षित सीट) पर सबसे अधिक 55.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, दूसरे स्थान पर बोलपुर में 54.81 प्रतिशत मतदान हुआ.उन्होंने कहा कि राणाघाट (आरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 52.70 प्रतिशत, बहरामपुर में 52.27 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 50.30 प्रतिशत, कृष्णानगर में 49.72 प्रतिशत, बीरभूम में 49.63 प्रतिशत और आसनसोल में 49.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
दोपहर 3 बजे तक 65.57% प्रतिशत हुआ मतदान
दोपहर 3 बजे तक बहरामपुर में 65.57%, कृष्णानगर में 66.37%, राणाघाट में 66.18%, बर्दवान पूर्व में 67.83%, बर्दवान-दुर्गापुर में 67.92%, आसनसोल में 60.26%, बोलपुर में 69.08%, बीरभूम में 64.98% वोटिंग हुई है.
बंगाल की आठ लोस सीटों पर मतदान आज
देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है.कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें 73,84,356 पुरुष, 71,45,379 महिला और 282 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का कटाक्ष, भाजपा ने बंगाल में छीन ली 26,000 शिक्षकों की नौकरी और अब पैसे देकर खरीद रहें है वोट
चुनाव आयोग को मिली 1088 शिकायतें
सुबह नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में खराबी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने से रोकने या धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायतें दर्ज कराई हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने सुबह नौ बजे तक करीब 139 शिकायतें दर्ज कराईं, जबकि भाजपा ने 35 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1088 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 99 शिकायतों को सुलझा दिया गया है.
Narendra Modi : आज रात कोलकाता पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी, कल राज्य में 4 जगह करेंगे जनसभाएं