आसानसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. प्रत्येक पूजा कमेटी अपने पूजा पंडालों को सबसे सुंदर तरीकें से तैयार करने का प्रयास करती है.दुर्गापूजा में महज कुछ दिन ही रह गया है. ऐसे में तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है.आसनसोल के दक्षिण थाना अंतर्गत धेमोन कोलवरी दुर्गा पूजा कमेटी की और से मलेशिया के ट्विन टावर को दिखाने का प्रयास किया गया है.
110 फुट की ऊंचाई का ट्विन टावर तैयार किया जा रहा है.इस पंडाल को तैयार करने में लगभग 18 लाख रुपया खर्च किये जाएंगा. इस पंडाल को बनाने के लिए कारीगर वर्दवान जिले के कटवा से आए हैं .
पूजा कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद सिंह ने बताया कि यह दुर्गा पूजा 55 वर्ष पुराना है इस पूजा में किसी से चंदा हम लोग नहीं लेते हैं. हमारे धेमोन कोलवरी कं 650 ईसीएल कार्मी एक दिन का वेतन पूजा में चंदा के तौर पर देते है.
यह पंडाल 2 महीने से तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक दिन 15 से 20 कारीगर युद्धस्तर पर कार्य करके पूजा पंडाल को तैयार करने में जुट गये है.यह पंडाल पूरा चमकदार फाइबर से बनाया जा रहा है और देखने में काफी सुंदर लग रहा है. धेमोन कोलवरी का पूजा पूरे शिल्पाचंल में काफी मशहूर है.
विशेष तौर पर लाइटिंग के मामले में कई पुरस्कार अपने नाम कर चुका है यह पूजा पंडाल. इस बार बहुत ही आधुनिक प्रकार की एलइडी लाइट की व्यवस्था की गई है. सभी लाइट चंदननगर से मंगाया जा रहा है. इस बार लाइट में कुछ अलग सी झांकी देखने को मिलेगी.
बच्चों के लिये मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गई है. मिकी माउस, भगवान के तस्वीर, चंद्रयान 3 जैसा लाइट लगाया जाएगा. लाइट पर लगभग 4 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. 10 दिनों के मेले का भी आयोजन किया गया है.
इस पूजा कमेटी में प्रेसिडेंट आरन तिवारी, वर्किंग प्रेसिडेंट रोहित नोनिया, अस्सिटेंट सेक्रटरी भीम प्रसाद नोनिया, रणधीर मोची, असिस्टेंट सेक्रेटरी सुभाष चंद्र तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट जॉइंट जनरल सेक्रेटरी मनोज नोनिया शामिल है.
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट