पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल उत्तर बंगाल में एक भी सीट नहीं जीत सकी
पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल उत्तर बंगाल में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. इसलिए इस बार बंगाल की सत्ताधारी पार्टी उत्तर बंगाल से कुछ सीटें जीतना चाहती है. इसी वजह से वह उत्तर बंगाल के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसंपर्क के साथ-साथ प्रचार बैठकें भी कर सकती हैं.
तीन चरणों में उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर मतदान हो जाएगा संपन्न
लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक पहले तीन चरणों में उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा में होगा. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है. उस दिन मालदा उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मुर्शिदाबाद और जंगीपुर लोकसभा में एक ही दिन मतदान होगा. हालांकि, उत्तर बंगाल में मालदा समेत अन्य लोकसभा सीटें हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार,अगले सप्ताह रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर
मुर्शिदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी
उत्तर बंगाल दौरे से लौटने के बाद ममता एक बार फिर प्रचार का एजेंडा तैयार करते हुए मुर्शिदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगी. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इस यात्रा में बालुरघाट के तृणमूल उम्मीदवार बिप्लब मित्रा प्रचार करने जायेंगे. क्योंकि बालुरघाट में भले ही दूसरे चरण का मतदान है, लेकिन उस केंद्र से बीजेपी के उम्मीदवार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हैं. जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार अर्पिता घोष को हराकर जीत हासिल की थी .
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद