नाबालिग दुष्कर्म-हत्या मामले में ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, पुलिस को दिया सख्त निर्देश
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस को पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.
By Kunal Kishore | October 6, 2024 7:51 PM
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में सीएम ममता बनर्जी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह पॉक्सो के तहत केस दर्ज करे. सीएम ने पुलिस से कहा है कि सुनिश्चित किया जाए कि दोषियों को तीन महीने के अंदर मौत की सजा दी जाए.
नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या में तीन महीने में मौत की सजा : ममता
सीएम ममता बनर्जी ऑनलाइन माध्यम से कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के बाद कोलकाता पुलिस बॉडीगार्ड लाइन्स में लोगों को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान सीएम ने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अपराध का कोई जाति, धर्म या रंग नहीं होता है. ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि पुलिस कुलतली मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करें और सुनिश्चित करें कि दोषियों को तीन महीने के भीतर मृत्युदंड की सजा मिले. उन्होंने कहा कि अपराध-अपराध होता है. इसका कोई जाति धर्म नहीं होता है.
मीडिया ट्रायल पर जताई आपत्ति
सीएम ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ममता ने मीडिया में चल रही खबरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बलात्कार के मामलों में मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. इसे रोका जाना चाहिए क्योंकि इससे जांच में परेशानी आ सकती है.