Narendra Modi : पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था.लेकिन पहले लेफ्ट और फिर तृणमूल ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई. तृणमूल के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि. घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है. यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो.
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था… लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई… TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड… pic.twitter.com/1w25xUoDye
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
तृणमूल सीएए के खिलाफ लगातार झूठ फैला रही है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है. इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है. तृणमूल और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो सीएए रद्द कर देंगे.सीएए नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है. तृणमूल लगातार झूठ फैला रही है .
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "…TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है… TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA… pic.twitter.com/fG5CnNzxPF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
तृणमूल के भ्रष्टाचार ने छीन ली 26 हजार परिवारों की खुशियां : पीएम मोदी
तृणमूल युवा समाज को नष्ट कर रही है. उनके लिए शिक्षा के क्षेत्र में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि 26 हजार परिवारों से उनकी खुशियां छीन गयी हैं. आजीविका चली गई. मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई तृणमूल ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है. जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो तृणमूल ने इसका विरोध किया. संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और तृणमूल सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही.
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं… जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं… बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही… pic.twitter.com/X6qTF9KUES
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
तृणमूल के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं : पीएम माेदी
बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं. लेकिन तृणमूल सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती. मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो तृणमूल के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं.
तुष्टीकरण की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे
पीएम मोदी ने कहा तुष्टीकरण की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे. तृणमूल और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है- तुष्टिकरण. तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं. तुष्टिकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस का शासन घोटालों का पर्याय है, बंगाल में लोगों को हर चीज के लिए ‘कट मनी’ देना पड़ता है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस का सफाया हो गया, दूसरे चरण में भी उनका यही हाल होगा.
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट