कांग्रेस, लेफ्ट और फिर तृणमूल ने सारे बंगाल में उद्योगों को किया बर्बाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था. लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर तृणमूल ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया. जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा? आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया. इसमें हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए. ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने सीएए लाने का साहस किया. लेकिन तृणमूल इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है.
आपके यहां बीजेपी-एनडीए के सांसद होंगे तो तेजी से होगा विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अभी तो बहस बस इतनी है कि एनडीए 400 पार होगा या नहीं होगा. हमारे विरोधी कहते हैं कि 400 पार नहीं होगा. लेकिन जो लोग मैदान में काम कर रहे हैं, वो कहते हैं कि बिल्कुल 400 पार करेगा. INDI गठबंधन वालों की लड़ाई बस इस बात के लिए है कि लोकसभा में विपक्ष में जो दल जीतकर आएंगे, उनमें सबसे बड़ा दल कौन बनें. मोदी को ज्यादा एमपी इसलिए चाहिए, ताकि वो हर संसदीय क्षेत्र को आगे बढ़ा सके. आज देश में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं से जुड़े कितने काम हो रहे हैं.अगर आपके यहां बीजेपी-एनडीए के सांसद होंगे तो और तेजी से विकास होगा.