New Jalpaiguri Railway Station: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसको लेकर काम जारी है .भारतीय रेलवे की पहल के तहत इसे अपग्रेड किया जाएगा.
पर्यटकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के सचिव सम्राट सान्याल ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, “कार्य प्रगति पर है और हमें खुशी है कि पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक को बेहतरीन सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि काम जल्द ही पूरा हो जाएगा, क्योंकि हर काम की एक समय सीमा होती है… इस अपग्रेड से पर्यटकों को मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. हमें यह भी उम्मीद है कि निर्माण पूरा होने के बाद, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी.”
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal | Himalayan Hospitality & Tourism Development Network Secretary, Samrat Sanyal says, "The work is in progress and we are happy that one of the most important stations of Northeast Railway is being upgraded with the best facilities. We hope that… https://t.co/rMlDyVZNSc pic.twitter.com/ji1cggydVn
— ANI (@ANI) February 12, 2025
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन की क्या है खासियत
न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित है. यह पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन में आता है. यह उत्तरी बंगाल का सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे जंक्शन है. इस रेलवे स्टेशन में ब्रॉड गेज और नैरो गेज दोनों है. इस स्टेशन को 1960 में बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट