गिरफ्तार तृणमूल नेता के परिवार ने एनआईए के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
एनआईए ने शनिवार को भूपतिनगर थाने में हमले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. हालांकि, घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच, गिरफ्तार तृणमूल नेता के परिवार ने शनिवार रात भूपतिनगर पुलिस स्टेशन में एनआईए अधिकारियों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. एनआईए ने एक बयान में कहा कि जांच नियमों के मुताबिक की गई, निष्पक्ष गवाहों के साथ पांच जगहों पर तलाशी ली गई. उनके साथ सीआरपीएफ के जवान और महिला कांस्टेबल भी थीं
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना
बंगाल पुलिस ने भूपतिनगर हमले के मामले में एनआईए अधिकारी को जारी किया समन
पश्चिम बंगाल पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के उस अधिकारी को समन जारी किया है, जो पूर्व मेदिनीपुर जिले में पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के दौरान उनकी टीम पर हुए कथित हमले में घायल हो गए थे. पुलिस ने अधिकारी को 11 अप्रैल को भूपतिनगर पुलिस थाने में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है.उन्होंने बताया कि भूपतिनगर पुलिस थाने के जांच अधिकारी ने एनआईए से शनिवार को हुए कथित हमले के दौरान क्षतिग्रस्त वाहन को भी साथ लाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वे वाहन की फोरेंसिक जांच कराना चाहते हैं.पुलिस अधिकारी ने एनआईए अधिकारियों पर हमले के संबंध में भूपतिनगर के तीन ग्रामीणों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने कहा, पूरे देश के लोगों को जेल में डाल दो