Wb News : प्रधानमंत्री ने प्रदेश सुकांत मजूमदार व शुभेंदु अधिकारी के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
Wb News : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, "मैंने और हमारे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की . हमने ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार पर भी बात की है बहुत सारी बात हुई है पर इसे 'परदे में रहने दो
By Shinki Singh | March 2, 2024 5:30 PM
Wb News : नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) के लिए प्रचार करने बंगाल आए हैं. शुक्रवार को आरामबाग के बाद शनिवार को उन्होंने कृष्णानगर में जनसभा की. वहीं, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की. हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. मैं तृणमूल कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं. हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की। हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मैं TMC कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं।… pic.twitter.com/ExOF1epw7F
ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार पर हुई बात : सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, “मैंने और हमारे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की . हमने ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार पर भी बात की है बहुत सारी बात हुई है पर इसे ‘परदे में रहने दो’. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “जनता का आक्रोश और PM मोदी का भाषण दोनो मिलाकर अगली बार NDA सरकार 400 पार.
#WATCH पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, "मैंने और हमारे नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। हमने ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार पर भी बात की है। बहुत सारी बात हुई है पर इसे 'परदे में रहने दो'…" https://t.co/zp1vvBcuwkpic.twitter.com/Nf7hRl08PF
इस बार का आम चुनाव बंगाल को ‘अत्याचार मुक्त’ करने वाला होगा : शमिक भट्टाचार्य इस बार होने वाला लोकसभा चुनाव बंगाल को ‘अत्याचार मुक्त’ करने वाला होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में पूरे बंगाल में अराजकता की स्थिति है. यह आरोप प्रदेश भाजपा के नेता शमिक भट्टाचार्य ने लगाया है. वह शनिवार को कृष्णनगर में आयोजित सभा में अपना वक्तव्य रख रहे थे. उन्होंने यह भी कहा राज्य में लगभग हर क्षेत्रों में भ्रष्टाचार हुआ है. संदेशखाली में महिलाओं पर भीषण अत्याचार हुआ. यह समय आ गया है कि कृष्णनगर के निवासी भी बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लें और इस बार आम चुनाव में भगवा दल की ताकत और मजबूत करें.