कोरोना से ठीक हुए पुलिस आयुक्त, अन्य पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने पर जतायी चिंता
Coronavirus in Bengal : पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन कोरोना से जंग जीतकर शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को पुनः अपना कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने आसनसोल स्थित अपने कार्यालय में पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अंशुमान साहा और पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पुष्पा के साथ बैठक की और कमिश्नरेट की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर उन्होंने चिंता जतायी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 7:20 PM
Coronavirus in Bengal : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन कोरोना से जंग जीतकर शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को पुनः अपना कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने आसनसोल स्थित अपने कार्यालय में पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अंशुमान साहा और पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पुष्पा के साथ बैठक की और कमिश्नरेट की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर उन्होंने चिंता जतायी.
मालूम हो कि कोरोना योद्धा के रूप में हमेशा मोर्चे पर रहकर कमान संभाल रहे पुलिस आयुक्त श्री जैन ने 22 जुलाई को अपनी कोरोना जांच के लिए स्वाब का सैंपल दिया था. 23 जुलाई की शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. सैंपल देने के बाद से ही श्री जैन ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया था. रिपोर्ट में खतरे वाली कोई बात नहीं होने पर उनका इलाज घर में ही शुरू हुआ.
24 जुलाई को दोबारा स्वाब का सैंपल लिया गया. वह रिपोर्ट भी 25 जुलाई को पॉजिटिव आयी. 27 तारीख को एक बार फिर जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया. 28 जुलाई को रिपोर्ट निगेटिव आ गयी.
श्री जैन ने बताया कि चिकित्सकों के साथ फोन पर परामर्श कर घर पर ही इलाज हुआ. चिकित्सकों द्वारा हर प्रकार से फिटनेस जारी करने के बाद उनकी परामर्श लेकर शुक्रवार से पुनः कार्य पर लौटा हूं. अस्वस्थ्य होकर घर में रहने के दौरान भी श्री जैन कमिश्नरेट का अधिकांश कार्य घर से ही संभाल रहे थे. हालांकि, फाइलों का निपटारा नहीं कर पाने के कारण उनके स्थान पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (वेस्टर्न जोन) संजय सिंह को पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त दायित्व 26 जुलाई को सौंपा गया था. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकारी नियमों के पालन से ही इसे फैलने से रोका जा सकता है. कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि लड़ने की जरूरत है.