पश्चिम बंगाल : संदेशखाली जाने के दौरान लाॅकेट चटर्जी व अग्निमित्रा पाल समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

पश्चिम बंगाल : बीजेपी की महिला नेताओं को कोलकाता के न्यू टाउन में सुरक्षाबलों ने रोका. वे संदेशखाली जा रही थीं.

By Shinki Singh | March 7, 2024 5:48 PM
an image

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा की प्रदेश इकाई की महासचिव अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) और लॉकेट चटर्जी (locket Chaterjee) के नेतृत्व में गुरुवार को संदेशखाली जा रहीं पार्टी की महिला नेताओं को कोलकाता के बाहरी इलाके ‘न्यू टाउन’ में ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई और महिला नेताओं ने उसी जगह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जहां उन्हें रोका गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें इस आधार अशांत संदेशखाली की ओर से बढ़ने से रोक दिया गया कि संदेशखाली के कई हिस्सों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है.

पुलिस और टीएमसी अभी भी संदेशखालि के राज पर पर्दा डाले रखना चाहती है : लाॅकेट चटर्जी

पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा टीम की सदस्य भारती घोष ने कहा, यह अपमानजनक है. संदेशखाली में आंदोलन पर प्रतिबंधों का हवाला देकर पुलिस हमें कोलकाता में कैसे रोक सकती है?’’आसनसोल दक्षिण क्षेत्र की विधायक पॉल ने कहा कि टीम का मकसद केवल संदेशखाली के उन क्षेत्रों का दौरा करने का था, जो निषेधाज्ञा धारा के दायरे से बाहर हैं.उन्होंने पूछा, ‘‘क्या कोलकाता में धारा 144 लागू है ? पुलिस किस आधार पर हमें यहां रोक सकती है?’’हुगली से सांसद चटर्जी ने कहा कि पुलिस और टीएमसी अभी भी संदेशखालि के राज पर पर्दा डाले रखना चाहती है.हालांकि वहां के अत्याचार पहले ही उजागर हो चुके हैं.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,‘नारी शक्ति’ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विनाश में अहम भूमिका निभाएगी

भाजपा नेता इलाके में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है : कुणाल घोष

इस टीम में भाजपा नेता फाल्गुनी पात्रा भी शामिल रहीं. उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल संदेशखाली की उन पीड़ित महिलाओं के लिए आवाज उठाना चाहते हैं जो अभी भी डर के साये में जी रही हैं, क्योंकि शाहजहां शेख के सहयोगी अभी भी वहां मौजूद हैं तथा पुलिस महिलाओं की चिंताओं दूर करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है. जब चटर्जी और अन्य महिला नेताओं को पुलिस वाहन में चढ़ने के लिए कहा गया तो वह वहां मौजूद पुलिस अधिकारी के साथ उनकी बहस हो गई. पुलिस के वाहन में लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय ले जाने से पहले चटर्जी ने कहा, ‘‘देखिए वे एक महिला सांसद के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा नेता इलाके में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति सामान्य नहीं होने दे रहे हैं.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version