WB News : गोपालपुर तृणमूल कार्यकर्ता हत्या मामले का पुलिस ने आरोपियों को ले जाकर किया रिकंस्ट्रक्शन

WB News : पुलिस ने हत्या में फरार मूल आरोपी शंभू दास और उसकी पत्नी पूर्णिमा दास को महज 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था. तब इस घटना के पीछे मूल कारण पूर्णिमा दास और पवित्र विश्वास के मध्य अवैध संबंध बताया गया था.

By Shinki Singh | March 27, 2024 3:13 PM
an image

पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ता युवक पवित्र विश्वास की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को घटना का रिकंस्ट्रक्शन किया. गिरफ्तार आरोपियों शंभू दास और पूर्णिमा दास को पुलिस रिमांड पर लेकर घटनास्थल पर जाकर मामले का रिकंस्ट्रक्शन किया गया. किस तरह से सूद कारोबारी शंभू दास और उसकी पत्नी पूर्णिमा दास ने पवित्र विश्वास को घर से बुलाकर उसकी हत्या की थी. पुलिस मौके से हत्या में व्यवहार किए गए बैट को भी जब्त किया है. मौके पर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

मामले की जांच जारी

एसीपी ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. शंभू दास और पूर्णिमा दास को लेकर पवित्र विश्वास हत्या का रिकंस्ट्रक्शन किया गया. मौके से हत्या में व्यवहार किया गया बैट जब्त किया गया है. बताया जाता है की गत 20 मार्च को गोपालपुर उत्तर पाड़ा गांव में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता पवित्र विश्वास (26) की पीट पीट कर गला घोट कर हत्या कर दी गई थी.

ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सूद कारोबारी शंभू दास के घर पर जमकर तोड़-फोड़ चलाया और उसके वाहन को आग लगाकर फूंक दिया था. मामले को लेकर पुलिस ने हत्या में फरार मूल आरोपी शंभू दास और उसकी पत्नी पूर्णिमा दास को महज 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था. तब इस घटना के पीछे मूल कारण पूर्णिमा दास और पवित्र विश्वास के मध्य अवैध संबंध बताया गया था. गौरतलब है कि इस घटना को लेकर इलाके में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है. हलांकि घटना की जांच जारी है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version