चुप है प्रशासन ,वन विभाग करेंगी कार्यवाही
तृणमूल, बीजेपी और सीपीएम के पार्टी झंडों को लगाने के लिए पेड़ों में कीलें लगा दी गई हैं और पार्टी के बैनर भी लटका दिए गए हैं. ऐसी राजनीति का ‘काला निशान’ कांकसा के जंगल महल में देखने को मिला. हाल ही में बर्दवान दुर्गापुर सीट का लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था. इससे पहले तीनों राजनीतिक दल मैदान छोड़ने से कतरा रहे थे. हालांकि प्रत्याशी तो नजर नहीं आये, लेकिन कांकसा के जंगलमहल के जंगल के कोने-कोने में पार्टी के झंडे-बैनर दिखे. तृणमूल का झंडा पेड़ और दिलीप घोष का बैनर तथा सीपीएम ने भी पेड़ों पर अपने झंडे और बैनर लगाने के लिए किले ठोकी है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा पर जताया दु:ख, भाजपा पर ‘साजिश’ करने का लगाया आरोप
राजनीतिक दलों को पर्यावरण नियमों का पालन करने का दिया गया संदेश
चुनाव खत्म हो चुका है और अब राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार है. ऐसे में पेड़ों पर राजनीतिक झंडे लगे होने पर भी कोई देखने वाला नहीं है. कांकसा के पर्यावरणविद् प्रकाश दास ने कहा, पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हो रहा है. लोगों के लिए लड़ते-लड़ते पर्यावरण के खिलाफ लड़ाई हो रही है. इस तरह अगर दिन-ब-दिन कीलें ठोंकी जाएंगी तो जंगल विनाश की राह पर चले जाएंगे. राजनीतिक पार्टियों को जागरूक होना चाहिए. इन मामले को लेकर पर्यावरणविद् हर मोहल्ले में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने राजनीतिक दलों को पर्यावरण नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया. मामले को लेकर पानागढ़ बीट अधिकारी असीम कुमार बाउड़ी ने कहा, पेड़ पर कील ठोक कर झंडा और बैनर लगाने का यह पूरी तरह से अनैतिक कार्य है.
Sandeshkhali Incident : मम्पी दास जेल से बाहर आते ही सीएम और अभिषेक पर साधा निशाना कहा, यह सीट हारेंगी ममता बनर्जी
वन विभाग के कर्मियों ने पेड़ों से कीलें हटाने का काम कर दिया शुरु
जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें भी पता है कि कितना नुकसान होता है. उसके बाद भी वह इस तरह का काम किए है. वन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मियों ने पेड़ों से कीलें हटाने का काम शुरू कर दिया है. वन अधिकार ने कहा की भविष्य में इस तरह की हरकतों को लेकर सख्ती बरती जाएगी. इस मामले को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
Mamata Banerjee : मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ममता बनर्जी के साथ है कांग्रेस, अधीर चौधरी को आपत्ति है तो जाएं पार्टी के बाहर