सलकिया में एक अपार्टमेंट के गार्ड को गोली मारने की धमकी
-मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत श्री अरविंद रोड स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के गार्ड मंजूर खान को कुछ युवकों ने गोली मारने की धमकी दे दी. उन्होंने बताया कि 10 से 12 युवक बाइक से पहुंचे और अपार्टमेंट के मेन गेट पर ताला लगाने के लिए कहा. युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बाहर नहीं निकले. गेट खोलने पर गोली मार दी जायेगी. गेट करीब दो घंटे तक बंद रहा. इसके बाद केंद्रीय बल के जवान वहां पहुंचे और गेट खोला गया. इसके बाद लोगों ने मतदान किया.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के भाई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से नहीं डाल सके वोट
माकपा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट
मध्य हावड़ा के कासुंदिया महाकाली गर्ल्स स्कूल में माकपा के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा के पोलिंग एजेंट को वहां से खदेड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही माकपा प्रत्याशी सब्यसाची चटर्जी मौके पर पहुंचे. हालांकि केंद्रीय बल के जवानों ने स्थिति को काबू में कर लिया. वहीं, उत्तर हावडा के सलकिया के त्रिपुरा राय लेन में माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. कार्यालय में रखे कुर्सी और टेबल को तोड़ दिया गया. तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल पर है.
आईएसएफ के कैंप में तोड़फोड़
जेबीपुर विधानसभा अंतर्गत दक्षिण संतोषपुर मिद्ददे पाड़ा में आईएसएफ के कैंप में तोड़फोड़ और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी. तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर है. हालांकि तृणमूल ने इस घटना से इंकार किया है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि माकपा और आईएसएफ के बीच मारपीट हुई थी. तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी