बमबाजी व लाठीचार्ज
कथित तौर पर संदेशखाली के बयारमारी में झड़प के कारण तृणमूल के दो लोग घायल हो गये. इनमें तृणमूल कांग्रेस की क्षेत्रीय अध्यक्ष नलिनी खाटुआ भी शामिल हैं. झड़प में कथित तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया है. उसका नाम किंकर जाना है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोग बूथ के सामने जमा होकर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर तंज कस रहे थे. तृणमूल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने शिकायत करते हुए कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी आपत्तिजनक बयान दे रहे थे. इसके कारण बहस व झगड़ा शुरू हुआ. घायलों का इलाज हाटगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो ने घायल तृणमूल के लोगों को अस्पताल में देखने गये.
कोलकाता दक्षिण से पहले सांसद थे एसपी मुखर्जी, ममता बनर्जी के गढ़ में अब भाजपा कर रही जोर आजमाइश
रेखा पात्रा की पुलिस से हुई नोकझोंक
इधर, घटना को लेकर बयारमारी में ग्रामीणों का एक समूह पुलिस के साथ उलझ गये. बताया जा रहा है कि राजबाड़ी इलाके में एक स्थानीय महिला घायल हो गयी. ग्रामीणों ने राजबाड़ी आउट पोस्ट के बाहर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उधर, बयारमारी में ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने आकर जाम हटाया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने ब्यारमारी में बसंती रोड को जाम कर दिया. बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा मौके पर पहुंचीं. उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
संदेशखाली मुद्दे पर तृणमूल को घेरने की कोशिश में है भाजपा