झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार चौबे ने मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने रूआर कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन की स्थिति देखी. इसी के तहत डिप्टी डायरेक्टर ने चक्रधरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बोड़दा, मध्य विद्यालय बुढ़ीगोड़ा, प्रखंड संसाधन केंद्र चक्रधरपुर तथा मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल पहुंचे. स्कूलों में रूआर कार्यक्रम के तहत किये गये आउटऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन लगभग सही पाया. लेकिन जैसे ही वह चक्रधरपुर बीआरसी पहुंचे, तो भड़क गये. बीआरसी की स्थिति सही नहीं थी. वहां शौचालय से दुर्गंध आ रही थी. वहां बिना रुके यह कहते हुए निकल गये कि कर्मियों को दुर्गंध में रहने की आदत हो गयी है. मौके पर बीइइओ, बीपीओ समेत अन्य कर्मियों को सुधार करने की बात कही.
मारवाड़ी प्लस टू स्कूल के हॉल की अब तक नहीं हुई मरम्मत, निराश
इसके बाद श्री चौबे मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल पहुंचे, जहां नवनिर्मित भवन को देखा. हालांकि, हॉल की मरम्मत अब तक नहीं होने से निराश हुए. जब वह चाईबासा में डीइओ थे, तब उसकी मरम्मत को लेकर स्वीकृति दी थी. इसके बाद वे रांची चले गये. निरीक्षण के दौरान डीएसइ, सीनियर कार्यक्रम पदाधिकारी सी-3 अविनाश कुमार, समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णा कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सी-3 गौरव कुमार, समग्र शिक्षा के एससीपी विवेक कुमार, फील्ड मैनेजर हेमेंद कुमार, चक्रधरपुर के बीपीओ बलराज कपूर, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
पुस्तक वितरण व स्मार्ट क्लास का जायजा लिया
सोनुआ के विभिन्न स्कूलों का किया दौरा
सोनुआ.
टीम ने मंगलवार को सोनुआ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया. टीम में अविनाश कुमार सिंह, गौरव झा के साथ जिला के एपीओ कृष्णा कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय राघोई, प्राथमिक विद्यालय गोलमुंडा, मध्य विद्यालय आसानतलिया, मध्य विद्यालय महुलडीहा, मध्य विद्यालय सोनुआ बालिका आदि स्कूलों का दौरा किया. टीम द्वारा बाल पंजी, प्रयास कार्यक्रम व विद्यालय में नामांकन समेत विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी ली.
प्रदीप चौबे, वरिष्ठ अधिकारी, रांची –
बच्चों को स्कूल में वापस लाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमारी कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है