पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में धारा 144 लागू, सातवें चरण के मतदान के बाद हुई थी हिंसा

बंगाल के संदेशखाली में धारा 144 लागू हो गयी है. जो कि 4 जून तक बहाल रहेगी. शनिवार को मतदान के बाद हिंसा हुई थी.

By Sameer Oraon | June 2, 2024 9:54 PM
an image

मनोरंजन सिंह, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शनिवार को सातवें व अंतिम चरण के मतदान के दिन हुई हिंसा के बाद रविवार से ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन ने मतगणना के दिन यानी कि चार जून तक नजाट थाना क्षेत्र के सरबेड़िया से ब्यारमारी तक धारा 144 जारी कर दी है. बशीरहाट पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहंदी रहमान ने रविवार को इसकी घोषणा की. ज्ञात हो कि बशीरहाट लोकसभा अंतर्गत आने वाला क्षेत्र संदेशखाली में मतदान के बाद हिंसा हुई थी. जिसके बाद बेड़मजूर, ब्यारमारी, अगरहाटी, कानमारी समेत कई इलाकों में माहौल गर्म है.

क्या हुआ था मतदान के दिन

संदेशखाली के ब्यारमारी गांव में शनिवार को भाजपा के कैंप कार्यालय पर हमले हुआ था. इस घटना में चंचल खटुआ नामक एक भाजपा कार्यकर्ता का सिर फट गया. इसके बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद भाजपा की महिला समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर फेंके ईंट-पत्थर

इधर, जब पश्चिम बंगाल पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की और नोंकझोंक हुई. मामला आगे बढ़ा तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके. जिसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस दागे.

चुनाव आयोग और राज्यपाल ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

राज्यपाल सीवी आनंद बोस और चुनाव आयोग ने संदेशखाली की घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. जिसमें उन्होंने पूछा है कि यह घटना किस वजह से हुई और पुलिस ने इसे रोकने क्या कार्रवाई की. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : संदेशखाली के नये एसडीपीओ हुए अमिताभ कोनर, सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी हुए संदीप कारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version