पश्चिम बंगाल : संदेशखाली के नये एसडीपीओ हुए अमिताभ कोनर, सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी हुए संदीप कारा
पश्चिम बंगाल : मालूम रहे कि संदेशखाली मीनाखां सब डिवीजन के अंतर्गत ही आता है. फिलहाल बंगाल में संदेशखाली का मामला एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. आयोग ने मंगलवार को दो सर्कुलर जारी कर इस फैसले की घोषणा की.
By Shinki Singh | May 28, 2024 6:33 PM
पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें चरण का मतदान एक जून को होनेवाला है. इससे पहले चुनाव आयोग ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया और साथ ही दो अन्य अधिकारियों को भी हटाया गया है, जिसमें सुंदरवन पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव और रहड़ा थाना प्रभारी देबाशीष सरकार शामिल हैं. अमीनुल को बशीरहाट जिला पुलिस के मिनाखां के एसडीपीओ के पद से हटाया गया है.
नये एसडीपीओ हुए अमिताभ कोनर, सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी हुए संदीप कारा
मालूम रहे कि संदेशखाली मिनाखां सब डिवीजन के अंतर्गत ही आता है. आयोग ने मंगलवार को दो सर्कुलर जारी कर इस फैसले की घोषणा की. इधर, मंगलवार को ही राज्य सरकार की ओर से बशीरहाट पुलिस जिला के मिनाखां के एसडीपीओ के रूप में अमिताभ कोनर और सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी के रूप में संदीप कारा का नाम भेजा गया, जिसे चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है.
पुलिस अधिकारियों का तबादला लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में किया गया
गौरतलब है कि इन पुलिस अधिकारियों का तबादला उन सभी क्षेत्रों से किया गया है, जहां आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. मिनाखां एसडीपीओ अमीनुल का कार्यक्षेत्र बशीरहाट लोकसभा के अंतर्गत था. उन्हें उस पद से हटा दिया गया है. कोटेश्वर जयनगर और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र इलाके के पुलिस अधीक्षक थे. फिर आईसी देबाशीष दमदम लोकसभा अंतर्गत रहड़ा थाने में कार्यरत थे. मालूम रहे कि संदेशखाली के मामले में तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थकों की गतिविधियों को लेकर बशीरहाट जिला पुलिस की भूमिका पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी संदेशखाली के एसडीपीओ के खिलाफ आवाज उठाया था. फिलहाल बंगाल में संदेशखाली का मामला एक हॉट टॉपिक बना हुआ है.