ट्रॉली बैग में मिला शव, पुलिस रह गई दंग, कोलकाता से सामने आया सनसनीखेज मामला

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक महिला की हत्या करके उनके शव को ट्रॉली में रख दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 26, 2025 2:13 PM
an image

Kolkata News: कोलकाता में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को तीन टुकड़ों में काट कर फेक देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैग में भरकर महानगर के अहिरीटोला घाट पर नदी में फेंकने के दौरान दो महिलाओं को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गयीं आरोपी महिलाओं के नाम फाल्गुनी घोष व आरती घोष हैं. दोनों ही मां-बेटी हैं. दोनों मध्यमग्राम इलाके के बीरेश पल्ली इलाके की रहने वाली हैं. वहां हाल ही में किराये के कमरे में दोनों मां-बेटी रहती हैं. इधर, मृत महिला की पहचान सुष्मिता घोष (55) के रूप में हुई है. वह मूलत: असम के जोरहाट की रहने वाली थी. बताया जाता है कि वह दोनों से मिलने इनके घर में आयी थी. आरोप है कि इसी दौरान बातचीत में विवाद होने के बाद दोनों ने मिलकर सुष्मिता की हत्या कर दी.

कैसे हुआ इस मामले का खुलासा

पुलिस सूत्र बताते हैं कि स्थानीय लोगों ने बताया कि दो महिलाएं अहिरीटोला घाट पर सफेद रंग की एक टैक्सी से उतरीं. उनके साथ नीले रंग का एक ट्रॉली बैग था. वह बैग इतना भारी था कि दोनों महिलाएं ठीक से उसे उठा भी नहीं पा रही थीं. जैसे-तैसे दोनों उस बैग को लेकर घाट पर आयीं. इसी दौरान इलाके की एक महिला की उन पर नजर पड़ी. उसने महिलाओं से पूछा कि इस बैग में क्या है. इस पर दोनों महिलाओं ने कहा कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव है. जिसे वह वहां बैग में रख कर यहां फेंकने लायी हैं. हालांकि बैग के वजन को देख कर इलाके के लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने बैग खोलकर दिखाने पर अड़े गये. इस दौरान इलाके की अन्य महिलाओं के साथ दोनों का झगड़ा भी हुआ.


इतने में आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये और उन्होंने भी बैग खोल कर दिखाने का दबाव दिया. बैग खोलते ही अंदर से टुकड़ा में एक महिला का शव मिला. उसकी खोपड़ी को सिर से अलग किया गया था. लोगों ने नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. उनसे प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि यह मामला हत्या का है और सबूत नष्ट करने के लिए शव को पानी में फेंकने की योजना बनायी गयी थी.

दोनों महिलाओं को लोगों के हवाले करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

इलाके से दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर प्रिजनर वैन में बिठाकर पुलिसकर्मी थाने में ले जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच स्थानी लोगों का गुस्सा उन महिलाओं पर फूट पड़ा. वे प्रिजनर वैन में बैठीं दोनों आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने वैन को घेर कर आरोपियों को छीनने का प्रयास भी किया. इसे लेकर काफी देर तक अहिरीटोला घाट पर हंगामा देखा गया. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर स्थिति को संभाला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version